Wednesday, November 14, 2018

मनोज तिवारी: 'रिंकिया के पापा' से छठ मैया तक

थाउज़ैंड ओक्स इलाक़े के पास वूज़्ली में बीते गुरुवार से आग भड़की हुई है. ये लॉस एजेंलिस से क़रीब चालीस मील दूर उत्तर-पश्चिम में है.
85,500 एकड़ इलाक़े में फैली इस आग ने 177 इमारतें नष्ट कर दी हैं. इस आग के दस फ़ीसदी हिस्से पर ही अभी तक काबू पाया जा सका है.
मालीबू द्वीप में बने लग्ज़री घर इस आग की चपेट में आए हैं जहां कई सेलिब्रिटी के घर भी बर्बाद हो गए हैं.
पास ही के कालाबासास इलाक़े को भी खाली करा लिया गया हैं. यहां भी सिने जगत से जुड़े कई सेलिब्रिटी रहते हैं.
ऐतिहासिक रूप से कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में गर्मी में आग लगती है और ये सिलसिला बरसात आने तक चलता है. लेकिन अब विशेषज्ञों का कहना है कि आग का ख़तरा साल भर है और ये कभी भी लग सकती हैं.
कैलिफ़ोर्निया पब्लिक यूटिलिटी कमीशन आग की इन ताज़ा घटनाओं के कारणों की जांच कर रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि आग लगने के स्थानों के पास बिजली कंपनियों के कुछ फॉल्ट हुए हैं. हालांकि इनकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
कम नमी, संता एना की गर्म हवाएं, सूखी ज़मीन और महीनों तक बारिश न होने की वजह से आग भड़कने का ख़तरा बढ़ गया है.
कैलिफ़ोर्निया प्रांत में क़रीब चार करोड़ लोग रहते हैं. 1970 के दशक में ये आबादी आधी थी. अब लोग आग के ख़तरे वाले जंगलों के अधिक करीब रह रहे हैं. यही वजह है कि नुक़सान भी ज़्यादा हो रहा है.
जलवायु परिवर्तन भी एक वजह है. हाल के वर्षों में तापमान ने ऊंचाई के रिकार्ड छुए हैं, बसंत पहले आ रहा है और बारिश पर अब भरोसा नहीं रहा है.
गर्म होते वातावरण की भूमिका बताते हुए प्रांत के गवर्नर जैरी ब्राउन ने कहा था, "ये एक नया सामान्य वातावरण नहीं है बल्कि ये नया आसामान्य वातावरण है."
कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में धधक रही इस विनाशकारी आग को बुझाने में हज़ारों दमकलकर्मी लगे हैं. बिग बॉस चाहते हैं मनोज तिवारी कंफ़ेशन रूम में आएं. मनोज बताइए आपकी डॉली बिंद्रा से क्यों लड़ाई हुई?'
'बिग बॉस हमको अंडा खाना था. डॉली हमको बनाने नहीं दे रही थी. हमने कहा- किचेन किसी के बाप का नहीं है. इतना सुनते ही डॉली चिल्लानी लगीं- ऐ...बाप पर जाना नहीं, ऐ बाप पर जाना नहीं..काट कर रख दूंगी. मैंने कहा- तू काटेगी हमको? डॉली बोलती रहीं- ऐ बाप पर जाना नहीं.'
साल 2010 में बिग बॉस के घर में 'डॉली बिंद्रा के बाप' पर जाने वाले मनोज तिवारी आठ साल में अपने बयानों के सफ़र में बाप से राहुल गांधी की मां तक आ गए हैं.
छत्तीसगढ़ के चुनावी प्रचार में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने 12 नवंबर को कहा, ''अभी एक पत्रकार हमको पूछ रहे थे कि राहुलजी क्या ये सब अटर-पटर बोलते रहते हैं. असल में समस्या ये है कि सोनिया जी ने कभी छठ नहीं किया. अगर सोनिया गांधी जी छठ की होतीं तो बड़ा बुद्धिमान...आता. छठ मां की बड़ी कृपा है.''
मनोज तिवारी के बयानों और हरकतों को अगर एक धागे में पिरोकर किसी काल्पनिक पर्दे पर देख जाए तो ज़्यादातर मौक़ों पर वो दर्शकों को 'हीही हँस देली रिंकिया के पापा' सीन देते नज़र आते हैं.